अलग-अलग तीन लूटकांडों में नवगछिया पुलिस ने 2 घंटे के भीतर क्या उद्भेदन,प्रेस वार्ता कर दी जानकारी ।।

अलग-अलग तीन लूटकांडों में नवगछिया पुलिस ने 2 घंटे के भीतर क्या उद्भेदन,प्रेस वार्ता कर दी जानकारी ।।

  • अवैध आग्नेयास्त्र समेत नकदी व मोबाइल के साथ प्रेस वार्ता करते हुए हेड क्वार्टर डीएसपी एवं एसडीपीओ

वसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर देर रात बंगाल से यूपी जा रहे पिकअप गाड़ी के चालक रोनी शेख व बांका अमरपुर के तरबूज व्यापारी उमेश मंडल व एक अन्य राहगीर के साथ हथियारबंद अपराधियों ने लूट के मामले में नवगछिया पुलिस द्वारा 2 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन कर दिया। सोमवार को नवगछिया हेड क्वार्टर डीएसपी सुनील कुमार पांडे अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिलीप कुमार सिंह परबत्ता थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के साथ नवगछिया एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना एवं उसके उद्भेदन की जानकारी दिया गया। इस मौके पर इन्होंने पिछले सप्ताह के दौरान हुई घटना एवं उसके उद्भेदन की भी जानकारी दी। हेड क्वार्टर डीएसपी ने बताया कि तीन अलग-अलग लूट की घटना को लेकर पुलिस को लगभग देर रात 2:45 बजे सूचना मिली कि हथियारबंद अपराधियों द्वारा पिकअप गाड़ी को निशाना बनाया जा रहा है, और उसके साथ लूटपाट कर रहा है।

वही त्वरित कार्रवाई करते हुए परबत्ता थाने के एएसआई राहुल कुमार ने विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर आने जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए छापेमारी शुरू की। इस दौरान गौरीशंकर ढाबा के समीप वादी के द्वारा बताए हुलिया के आधार पर 3 संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई जिसमें लूट में उपयोग किया गया काले रंग का पलसर मोटरसाइकिल, तीन लूटा हुआ मोबाइल, नगद 2610 रुपया, एक देसी कट्टा एक देसी रिवोल्वर व एक गोली बरामद किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी युवराज कुमार, पिता सुनील राय परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी छोटू कुमार जो दिव्यांग दोनों पैर से एवं बिहपुर थाना क्षेत्र के गुलशन कुमार है।

जो इस लूट की घटना में अंजाम दिया था। युवराज कुमार का अपराधिक इतिहास भी है। इन तीनों अभियुक्तों के ऊपर लूट का अपराधिक मुकदमा दर्ज होने के साथ-साथ आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा परबत्ता थाना में दर्ज किया गया है। इस घटना में परबत्ता पुलिस बल के साथ-साथ परबत्ता थाना अध्यक्ष एवं पुअनी राहुल कुमार का कार्य काफी सराहनीय रहा इसलिए सभी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Leave a Comment