सोमवार को गांधी जयंती पर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत की मुखिया नीनारानी,उपमुखिया राहुल कुमार समेंत प्रखंड के पांच लोगों नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय समरसता सम्मान मिला है।सम्मानित होने वाले अन्य तीन लोगों में गौरीपुर के बबलू चौधरी,सोनवर्षा के संजय कुमार व धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं।सांस्कृतिक शिष्टडल सदस्यों का सलाहकार बोर्ड सदस्यों व मुख्य अतिथि लोकसभा सदन के डीजीपी भुवनचन्द्र जोशी,देश के चर्चित वकील एपी सिंह द्वारा नेपाल राष्ट्र की टोपी,शाल,अभिनंदन पत्र,मेडल,स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय समरसता के सांस्कृतिक शिष्टमंडल उर्पयुक्त व्यक्तियों कर्मस्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर सलाहकार बोर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक सचिव सचिव लाल बहादुर ने बताया कि सोमवार से अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच का सांस्कृति शिष्टमंडल दी इंडियन सोसायटी ऑफ इंटरनेशनल भवन दिल्ली से इण्डो-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा शुभारंभ कर राजघाट बापू के समाधि स्थल नईदिल्ली पहुंच कर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।बता दें कि मुखिया नीनारानी को इससे पूर्व भी तीन बार और अंतराष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है।वहीं पुन:मिले सम्मान पर मुखिया समेत उर्पयुक्त सभी ने अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच शिष्टमंडल का आभार जताया है।ज्ञात हो कि कि इंडो-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा में शिक्षा,चिकित्सा,न्याय,समाजसेवा,औद्योगिक क्षेत्र, फिल्म उद्योग,प्रशासनिक क्षेत्र,राजनीतिक क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों को सम्मलित किया जाता रहा है।