इस्माइलपुर से जानवी चौक तक रिंग बांध मैं बाधित जमीन के किसान भाइयों को जल्द से जल्द जमीन का मुआवजा दिलाने के लिए जमीन का जायजा लेने पहुंचे गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल साथी पदाधिकारियों को विधायक ने भू अर्जन विवाद को दूर करने के लिए और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने के लिए सभी किसानों को शपथ पत्र संबंधित जमीन वह दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा करने के लिए बोले साथी पदाधिकारियों को भी गुहार लगाएं इस मौके पर डीसीएलआर नवगछिया, जल संसाधन विभाग के एसडीओ, एक्सक्यूटिव इंजीनियर , जूनियर इंजीनियर अंचल अधिकारी, इस्माईलपुर , ,कर्मचारी, अमीन , गोपालपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती पिए मुन्ना जसवाल पूर्व प्रमुख पूर्व प्रमुख विद्यापति मंडल जय प्रकाश झा महंत एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।।
इस्माइलपुर जाह्नवी चौक रिंगबान्ध बाधित जमीन मुआवजा जल्द मिलेंगे विधायक।।
