बिहपुर: बीडीओ सत्यनारायण पंडित को आवेदन प्रखंड के धरमपुररत्ती पंचायत के नन्हकार गांव के समीप स्थित जयरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चाहरदिवारी से सुरक्षित करने की मांग की गई है।इसको लेकर पंचायत समिति सदस्या सुलोचना देवी ने बिहपुर बीडीओ को आवेदन दिया है।पंसस ने आवेदन में कहा है कि चाहरदिवारी न होने कारण यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।चाहदिवारी न होने कारण खासकर महिला रोगी व उसके परिजन भी यहां पर खुद को थोड़ा असहज महसूस करते हें।इधर बिहपुर सीएचसी के बीसीएम मु.शमशाद आलम ने भी यहां चाहरदिवारी को आवश्यक बताया।इधर पंसस सुलोचना देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि कभी कभी कुत्ता,गाय,भैंस व बकरी आदि मवेशी व जानवर इस सेंटर के पास पहुंच जाता है।जिसके कारण कभी मरीज के साथ साथ स्वास्थ्यकर्मी भी परेशान हो जाते हैं।ग्रामीणों व क्षेत्र के बुद्धिजीवियाें ने भी जनहित में इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चाहरदिवारी से सुरक्षित करना नितांत ही जरूरी बताया।