सम्राट चौधरी पर कार्रवाई को लेकर JDU प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला, इस मामले में लगाया है आरोप

75a3ef3428d54aa88253620f26ab187e1680858854380624 original

पटना: जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार (Neeraj Kumar) समेत जेडीयू (JDU) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पटना के जिलाधिकारी आवासीय कार्यालय पहुंचे. पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह (DM Dr. Chandrashekhar Singh) को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान नीरज कुमार ने कहा कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 संपत्ति विरूपण की धारा 145 के तहत कोई भी व्यक्ति अगर किसी सरकारी या गैर सरकारी भवन है उस पर लेखन और होर्डिंग करते हैं तो यह दंडनीय अपराध है. बीजेपी (BJP) के स्थापना दिवस के दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने किदवईपुरी में स्थित एक्सिस बैंक में ये जघन्य अपराध किए हैं. इस मामले में कार्रवाई के लिए डीएम को ज्ञापन सैंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *