Bihar Development: बिहार के कटिहार को मिला पहला फोरलेन, नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन का लोकार्पण

नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन

Bihar Development: बिहार के कटिहार को मिला पहला फोरलेन, नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन का लोकार्पण

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्यूंकि बिहार को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात और मिलने जा रही है। इसके साथ ही सीमांचल के रहने वाले लोगों के लिए भी खुशखबरी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन का लोकार्पण कर दिया है। कटिहार का पहला फोरलेन अब तैयार हो चूका है। नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन की मदद से अब सीमांचल के जिलों का सफर आसान होगा।

 

Please Join Our Channel
Please Join Our Channel

कटिहार को मिला पहला फोरलेन सड़क

नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन सड़क का निर्माण 2494 करोड़ रूपए की लागत से हुआ है। जो बिहार के कटिहार जिले के लिए बड़ी सौगात है। दरअसल, कटिहार के लिए यह पहली फोरलेन सड़क है।

इसके निर्माण से अब सीमांचल के जिलों में सफर करना और सुविधाजनक होगा। लोगों पूर्णिया, अररिया, कटिहार व किशनगंज सहित कई जिलों में अब आवागमन में सुविधा मिलेगी। जबकि इससे झारखंड और पश्चिम बंगाल का भी सफर आसान होगा।

नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन
नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन

इन जिलों का सफर हुआ आसान

कटिहार जिले के लोगों को पहले फोरलेन सड़क का लोकार्पण 11 मार्च 2024 को हुआ है। कटिहार जिले के नारायणपुर से पूर्णिया के बीच 49 किलोमीटर में इस सड़क का निर्माण 2494 करोड़ की लागत से किया गया है।

Read Also… Bihar Development : बिहार में बन गया एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर

इस सड़क के निर्माण के बाद से कटिहार ( Katihar of Bihar got the first four lane ) जिलेवासियों को पूर्णिया, अररिया, किशनगंज आदि जिलों में आवागमन में सुविधा प्रदान होगी। बता दें कि वर्ष 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी ने ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस सड़क प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। अब इसका लोकार्पण भी पीएम मोदी ने ही किया हैं।

फोरलेन परियोजना में शामिल है ये चीजें

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने फोरलेन निर्माण के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि – “2494 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना में दो बड़े पुल, दो फ्लाई ओवर एवं एक बाईपास के साथ-साथ 49 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हुआ है।

यह राजमार्ग बिहार को पड़ोसी राज्य झारखंड एवं बंगाल से तेज सुगम और जाम-मुक्त संपर्कता प्रदान करेगा। यह फोर लेन सड़क कटिहार ( Katihar of Bihar got the first four lane ) सहित इस क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ी सौगात हैं।” इसके लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति भी अपना आभार प्रकट किया है।

मनिहारी व साहिबगंज के बीच पुल का निर्माण जारी

इसके अलावा कटिहार में गंगा नदी पर मनिहारी व साहिबगंज के बीच पुल का निर्माण अभी जारी है। जो अगले वर्ष यानि 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद इस फोरलेन की महत्ता और अधिक बढ़ जाएगी।
बिहार से झारखंड का सफर सुविधाजनक और कम समय में लोग कर पाएंगे। यह फोरलेन सड़क पड़ोसी राज्य झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ने में मील का पत्थर साबित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *