घुड़दौड़ प्रतियोगिता में चौथी बार कटीमन सिंह के घोडा ने मारी बाजी।।

घुड़दौड़ प्रतियोगिता में चौथी बार कटीमन सिंह के घोडा ने मारी बाजी।।

माघी पूर्णिमा के अवसर पर सियादतपुर अगुवानी पंचायत के बिहार केशरी एवं मोती हजारी इंटर विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोमांचक घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना देवी, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि गोरव कुमार, शैलेंद्र कुमार शैलेश , पूर्व मुखिया मनोज कुमार, पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश चौधरी, प्रतियोगिता के आयोजक आशीष कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया।

प्राप्त जानकारी अनुसार माधवपुर गांव निवासी कटीमन सिंह का घोड़ा चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त घोड़े की सवारी बाबू साहब कर रहे थे। वहीं द्वितीय स्थान पर गढ़िया निवासी डब्ल्यू चौधरी एवं तीसरे स्थान पर मथुरापुर निवासी हग्गू चौधरी का घोड़ा रहा। तीनों घुड़सवार को उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा शील्ड का वितरण किया गया। साथ ही साथ प्रतियोगिता के आयोजक द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवार को एल ई डी टीवी एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवार को कुलर एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवार को साईकिल प्रदान किया गया।

वहीं इस अवसर पर कॉमेंटेटर की भूमिका में हरिनंदन मिश्र और अमित कुमार रहे। जबकि इस प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका आयोजक आशीष कुमार खुद कर रहे थें। अंततः बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में  दो दर्जन से अधिक घुड़सवार ने अपना दम-खम दिखाया था। जिसे देखने प्रखंड के विभिन्न गांवों के हजारों की संख्याओं में दर्शक मौजूद थे।

पुछताछ में एस एस बी के जवान व आयोजक आशीष कुमार ने कहा कि हमारे क्षेत्र में विलुप्त हो रही घुड़दौड़ प्रतियोगिता को जीवित करने का यह हमारा एक प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों के जमाने से हीं घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन समय के साथ यह प्रतियोगिता धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता सामाजिक समरसता के साथ-साथ कलात्मकता प्रदर्शित करने का सशक्त अवसर है। वहीं घुडसवारों ने प्रतियोगिता के दौरान अपने कला-कौशल को जिस ढंग से अभिव्यक्त किया वह अपने आप में बेमिसाल है। वहीं नगर सभापति अर्चना देवी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में किसी की भी विजय व पराजय नहीं होती, बल्कि एक ऐसी व्यवस्था का प्रार्दूभाव होता है, जो समाज में एकता, अखंडता एवं आपसी भाईचारे का माहौल सृजित करता है। उन्होंने इसके लिए आयोजन समिति सदस्यों को साधुवाद भी दिया। मौके पर गौतम कुमार, नितिश कुमार, मुरारी कुमर, प्रेम भरद्वाज, श्रवण राय समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं हजारों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment