खगड़िया में योजना एक आइसीटी लैब #ICT_LAB और उद्घाटन कर्ता बने दो, राजनीतिक बयानबाजी हुई तेज #Khagaria
श्रवण आकाश, खगड़िया
परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में ICT लैब का खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने फीता काट किया उदघाटन I साथ ही साथ अपने पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ लैब कक्ष का निरीक्षण किया। इतना ही नहीं उन्होंने विद्यालय में मौजूद बच्चों से भी विद्यालय व्यवस्था से संबंधित बातें कर जाना विद्यालय की स्थिति। मौके पर सांसद ने कहा कि सांसदीय क्षैत्र अन्तर्गत आने वाले ग्रामीण स्कूलों के छात्रों को भी आने वाले दिनों में सरकार स्मार्ट क्लास और आईसीटी लेब की सुविधा देगी। वर्तमान समय में डिजिटल शिक्षा समय की छात्र छात्राओं को अत्यंत आवश्यकता है। स्कूली छात्र छात्राओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है I आने वाले दिनों में सभी स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित किए जायेंगे । मौके पर सांसद ने प्रखंड के मध्य विद्यालय महदीपुर, तेहाय, मध्य विद्यालय शिरोमणि टोला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टीमापुर लग़ार, सार्वजनिक रामावती उच्च विद्यालय तेमथा, प्रोजेक्ट इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग, इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय कन्हैया चक, उत्कर्मित उच्च विद्यालय करना आदि स्कूलों में आईसीटी लैब की उद्घाटन किये I आपको मालूम हो कि उक्त सभी योजनाओं का उद्घाटन बीते 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर ही परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने भी अपने हाथों से किया था। जिसका आज पुनः दुबारा उद्घाटन खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केशर ने किया। हालांकि योजना एक उद्घाटन कर्ता दो को लेकर स्थानीय क्षेत्रों में राजनीतिक बयानबाजी की प्रक्रिया जोर शोर से चल रही हैं। पक्ष विपक्ष दोनों उक्त योजनाओं को खुद ही उद्दघाटन का हकदार बताते हुए नजर आ रहे हैं। वही स्थानीय लोगों के बीच चर्चाएं प्रारंभ हो गई है कि इस डबल उद्घाटन कर्ता को लेकर कहीं क्षेत्र का विकास तो अवरूद्ध नहीं हो रही, बहरहाल आपकी क्या प्रतिक्रिया है काॅमेंट के जरिए अवश्य दें।
वही इधर सांसद ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ छात्रों के भविष्य का सुन्दर निर्माण के लिए कम्प्युटर शिक्षा बहुत जरुरी है। इधर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी आप लोगों का उम्र है डिजिटल शिक्षा पूरी जिंदगी भर काम आएगा। कम्प्यूटर ज्ञान प्राप्त कर आईसीटी कैम्प्यूटर लैब के माध्यम से नई नई जानकारी हासिल करें। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में समुचित व्यवस्था शुदृढ़ हो इसके लिए वे लगातार प्रयासरत है I इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्या शिक्षक व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सांसद चौधरी महबूब अली कैसर केसर द्वारा ICT लेब का उदघाटन किये जाने को स्थानीय परबत्ता विधायक डॉ संजीव ने फर्जी बताया है I कहा कि सांसद मेरे पिछलग्गू है जब मै किसी भी योजना का उद्घाटन कर देता हूँ, तो फिर कलर्क से लेकर चपरासी तक के पास रोते है की उद्घाटन मुझे भी करना है। क्यूंकि आपलोग को पता ही एक कहावत माल महराजा का मिर्जा खेले होली | अगर योजना मै लाऊंगा तो उद्घाटन भी मै ही करूँगा | सांसद आज 10 साल में कुछ काम तो किये नहीं है चुनाव का समय आ गया, अब सांसद फर्जी उद्घाटन के बहाने क्षेत्र का भ्रमण पर निकले है ।
अंततः बताते चलें कि परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार आइसीटी लैब उद्घाटन मामले पर खगड़िया सांसद पर जमकर बरसे कहा सांसद को इस बार जनता जवाब देगी, चाहे वो टिकट जहाँ जहाँ भटके राजद से लोजपा से या किसी अन्य पार्टी से जनता इस बार इसको हराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोरेगी I कुछ काम करते नहीं है बोर्ड में नाम खोजते है ।