केबीसी में गूंजा खगड़िया का नामहिमांशु शेखर ने जीते 7.5 लाख

IMG 20251031 WA0006

केबीसी में गूंजा खगड़िया का नाम
हिमांशु शेखर ने जीते 7.5 लाख, क्षेत्र में खुशी की लहर — जल्द मिलेगा ‘आइस्मा गौरव पुरस्कार’

श्रवण आकाश, खगड़िया. सोनी टीवी एवं सोनी लिव एप पर प्रसारित देश के सबसे चर्चित रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के मंच पर इस बार खगड़िया जिले का लाल ने परचम लहराया। नगर परिषद गोगरी जमालपुर वार्ड नंबर 32 निवासी हिमांशु शेखर ने अपने ज्ञान, समझदारी और आत्मविश्वास के दम पर 11 सवालों के सही उत्तर देकर 7 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि जीती। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। हिमांशु शेखर स्वर्गीय सिकंदर प्रसाद एवं स्वर्गीय अमृता देवी के पुत्र हैं। साधारण परिवार से आने वाले हिमांशु ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर यह सफलता हासिल की। उन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे खगड़िया जिले का नाम देशभर में रोशन किया है।

img 20251031 wa00054491734596445959119

KBC के 17वें सीजन में जब अमिताभ बच्चन के सामने गोगरी के हिमांशु शेखर ‘हॉट सीट’ पर पहुंचे, तो पूरा माहौल गर्व से भर उठा। शो के दौरान हिमांशु ने अपनी शांत स्वभाव, चतुर जवाब और आत्मविश्वास से दर्शकों और महानायक अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया। प्रश्न दर प्रश्न जैसे-जैसे कठिनाई बढ़ती गई, हिमांशु का आत्मविश्वास और तेज सोच सभी को प्रभावित करता गया। उन्होंने 11वें प्रश्न तक बेहतरीन उत्तर देकर 7.5 लाख रुपये की धनराशि अपने नाम की। हालांकि, 12वें प्रश्न पर रिस्क न लेते हुए उन्होंने खेल को यहीं समाप्त किया और सुरक्षित राशि लेकर लौटे। हिमांशु की इस उपलब्धि की खबर जैसे ही सोशल मीडिया और स्थानीय समाचार माध्यमों पर फैली, पूरे गोगरी क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाइयों से सराबोर कर दिया।

img 20251031 wa00023428472781067936910

नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने कहा कि हिमांशु ने अपने ज्ञान और लगन से यह साबित कर दिया कि छोटे कस्बों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। गोगरी और खगड़िया के युवाओं के लिए वह एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं। “कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी” — हिमांशु
मीडिया से बातचीत में हिमांशु ने कहा, “मैं हमेशा से KBC का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। बचपन से इस शो को देखता आया हूं और मन में हमेशा यही ख्वाहिश थी कि एक दिन अमिताभ बच्चन जी के सामने बैठूं। आज जब वो सपना साकार हुआ, तो यह मेरे लिए अविश्वसनीय पल था।” उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत, नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास की अहम भूमिका रही। उन्होंने अपने क्षेत्र के युवाओं से भी कहा कि “अगर आप सच्चे मन से मेहनत करें, तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता।” हिमांशु की इस असाधारण सफलता को देखते हुए उन्हें ‘आइस्मा गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उनके शैक्षणिक और बौद्धिक उपलब्धि के लिए प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान समारोह जल्द ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

img 20251031 wa00035631640176815898662

हिमांशु के परिजनों की आंखों में गर्व के साथ खुशी के आंसू झलक रहे हैं। पिता स्वर्गीय सिकंदर प्रसाद और माता स्वर्गीय अमृता देवी के सपनों को उन्होंने साकार किया है। परिजनों ने कहा कि हिमांशु की सफलता उन सभी माता-पिताओं के लिए प्रेरणा है जो अपने बच्चों को सपने देखने और उन्हें साकार करने की हिम्मत देते हैं। KBC एपिसोड के प्रसारण के बाद हिमांशु का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग उनकी सूझबूझ और आत्मसंयम की तारीफ कर रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर ‘हमारा हिमांशु, हमारा गौरव’ जैसे संदेश खूब शेयर किए जा रहे हैं।

img 20251031 wa00042845049785558462852

हिमांशु शेखर की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय बन गई है। छोटे शहरों से आने वाले युवाओं में यह संदेश गया है कि अगर मेहनत और लगन हो, तो किसी मंच तक पहुंचना असंभव नहीं।
गोगरी के युवाओं ने कहा कि हिमांशु ने यह दिखा दिया कि अवसर हर किसी को मिलता है, जरूरत है तो बस खुद पर विश्वास करने की।
“यह उपलब्धि खगड़िया जिले के हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपनों के साथ मेहनत कर रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *