के के पाठक ने अचानक स्कूलों का किये निरीक्षण,दिए कई निर्देश।

निशांत मिश्र कि रिर्पोट

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने जिले के गांधी स्मारक बालिका हाई स्कूल सकरी मध्य विद्यालय रसीदपुर मध्य विद्यालय के अलावे आधे दर्जन स्कूलों में निरीक्षण करने पहुंच गये। खलबली मच गई। हड़कंप इतना था कि स्वास्थ्य कारणों से छुट्‌टी लिये शिक्षक भी स्कूल पहुंच गये। के के पाठक शिक्षकों और व्यवस्था के प्रति सख्त दिखें तो बच्चों के प्रति उतना ही सॉफ्ट। पटना से चलकर अरवल जाने के दौरान बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने जिला मुख्यालय के 5 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। छात्रों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कंप्यूटर और हाल के दिनों में कोचिंग की हालात पूछी जहां एक सुर में छात्रों ने अपर मुख्य सचिव को कोचिंग में पढ़ाई करने की बात कह दी सभी विद्यालयों में शौचालय और कंप्यूटर के लाल लाइब्रेरी की शिक्षा पूरी तरह से संचालित करने का निर्देश दिया ।

Leave a Comment