शनिवार को बिहपुर व झंडापुर थाना में भूमि विवाद निपटारा हेतू साप्ताहिक जनता दरबार लगा।बिहपुर थाना में इस मौके पर सीओ लवकुश कुमार व थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर समेत राजस्व कर्मचारी राम कुमार की उपस्थिति थी।वहीं झंडापुर में राजस्व अधिकारी राजेशरंजन पोद्दार व थानाध्यक्ष मनोज कुमार मौजूद थे।यहां नए व पुराने कुल सात मामले में एक निष्पादन हुआ।