नवगछिया एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस जिला के दर्जनों थाना की पुलिस पहुंचे घटनास्थल
भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
मृतक की पत्नी ने छह नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध की प्राथमिकी दर्ज
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के कर्पुरी कोसी तटबंध किनारे मंडल टोला नवटोलिया नगरपारा में शनिवार की रात्रि नगरपारा निवासी शराब तस्कर किशोर कुमार सिंह उर्फ बिक्कल सिंह को धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दिया गया घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के साथ बड़ी तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे इधर सुचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे जहॉ भवानीपुर पुलिस को ग्रामीणों का कोपभाजन का सामना करना पड़ा और एक फूस के मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ ओमप्रकाश,सर्किल इंस्पेक्टर एवं नवगछिया पुलिस जिले के परबत्ता,खरीक,नदी थाना,बिहपुर, झंडापुर,भवानीपुर समेत दर्जनों थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज घटनास्थल पर पुलिस कैंप करती रही।रविवार को भवानीपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मृतक की पत्नी ऑगनबाड़ी सेविका सोनी देवी ने गॉव के ही मंडल टोला नवटोलिया निवासी संजय मंडल,पंकज मंडल,अनिल मंडल,सचिन मंडल,नीरज मंडल,डब्लू मंडल समेत अन्य गॉव के अज्ञात लोगों के साथ मिलकर रूपये की लेनदेन में पैसा पचाने की नियत से धारदार हथियार कुल्हारी से मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर हमलोगों को फॅसाने की नियत से फूस के गुहाल एवं पुआल में आग लगाने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया की घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस छानबीन कर रही है।कांड में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।