नवगछिया। शादी का झांसा देकर राजस्थान से आए दो युवकों से लूटपाट करने वाले गिरोह का नवगछिया पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में मुख्य साजिशकर्ता मनीष कुमार उर्फ मुनीलाल ठाकुर और कथित दुल्हन काजल कुमारी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
घटना 24 जून की है, जब कोटा (राजस्थान) पुलिस कंट्रोल रूम से नवगछिया पुलिस को सूचना मिली कि नवगछिया निवासी मनीष कुमार ने दो व्यक्तियों – रघुवीर सिंह (दिल्लीपुरा, कोटा) और महेश कुमार शर्मा (झालावाड़) को शादी कराने के बहाने नवगछिया बुलाया और गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव स्थित गंगा किनारे मंदिर ले जाकर शादी कराई।
शादी के बाद ही मनीष और उसके साथियों ने हथियार का भय दिखाकर दोनों व्यक्तियों से मोबाइल और नकद लूट लिया और फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई:
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में त्वरित जांच शुरू हुई। तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर 25 जून को गोपालपुर थाना कांड सं. 196/25 दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई।
महज कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी मुनीलाल ठाकुर उर्फ मनीष कुमार, पिता स्व. नेपाली ठाकुर, साकिन खैरपुर, थाना खरीक, जिला भागलपुर को ₹25,000 नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
उसकी निशानदेही पर काजल कुमारी, पत्नी सुधांशु कुमार साह, निवासी रानी तालाब, थाना जीरो माईल, भागलपुर को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में हुआ खुलासा:
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मनीष कुमार की पहचान राजस्थान के प्रमोद कुमार शर्मा से हुई थी। उसी क्रम में उसके साले महेश कुमार शर्मा की शादी कराने की बात हुई। 1.5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। फिर पूरे घटनाक्रम को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।
गंगा किनारे मंदिर में पहले शादी करवाई गई, फिर हथियार दिखाकर नकद और मोबाइल लूटकर लड़की समेत सभी फरार हो गए।
बरामदगी:
- ₹25,000 नकद।
गिरफ्तारी:
- मुनीलाल ठाकुर उर्फ मनीष कुमार – साकिन खैरपुर, थाना खरीक, भागलपुर।
- काजल कुमारी – पत्नी सुधांशु कुमार साह, साकिन रानी तालाब, थाना जीरो माईल, भागलपुर।
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
नवगछिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक अनोखी ठगी का पर्दाफाश हो सका है।