बिहपुर। सोनवर्षा निवासी अमरजीत कुमार ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर लूटपाट करने को लेकर बिहपुर थाने में आवेदन दिया है.जिसमें उसने गांव के मिथलेश कुमार उर्फ बमबम और शिवम कुमार को नामजद किया है.अपने आरोप में बताया की 3अप्रैल को सुबह 10:30 बजे उपरोक्त नामजदों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर गल्ला से पंद्रह हजार रुपया लूट लिया ,जरूरी कागजात व सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.मेरे स्टाफ को जातिसूचक गाली गलौज किया और जान मारने की धमकी दिया. जब में दुकान पर पहुंचा तो वेलोग भाग निकले.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में जांच किया जा रहा है.