अतिक्रमण की चपेट में मधुरापुर बाजार, रोज लगता है जाम

नवगछिया। नारायणपुर के मधुरापुर बाजार की सड़कें अतिक्रमण के कारण संकरी होती जा रही है। बाजार के कई दुकानदारों एवं व्यवसायियों की मनमानी तथा जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण मधुरापुर बाजार की मुख्य सड़क वर्षों से अतिक्रमण का शिकार है। जिस कारण प्रत्येक दिन यहां पर जाम लग रहा है। जाम की समस्या से आम लोग बहुत परेशान हैं। हर दिन लोगो को मधुरापुर बाजार के मछली हटिया से लेकर नारायणपुर रेलवे सम्पार तक तथा शब्जी हाट से लेकर एनएच तक जाम से परेशान होना पड़ रहा है। प्रशासनिक स्तर पर जाम की समस्या के निदान के लिए मधुरापुर बाजार से अतिक्रमणमुक्त करने की बात कही गई थी। नारायणपुर अंचलाधिकारी के द्वारा पूर्व में जेसीबी से कुछ जगहों पर बने पक्के मकान व दुकान को तोड़कर सड़कें मुक्त की गई थी। कई दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। परंतु यहां अतिक्रमण हटने के बजाय दिनप्रतिदिन बहुत तेजी से दुकानदार सड़कों को अतिक्रमण कर रहे है।

img 20240202 wa00307840489345685850953

जिससे रोज जाम लग रहा है। दिनों दिन अतिक्रमण की समस्या गंभीर होती जा रही है। हर दिन जाम से लोग परेशान रहते है। भाजपा नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव, पंच सह नारायणपुर मंडल महामंत्री भाजपा पिंटू कुमार गुप्ता, अभाविप के ज्योतिष कुमार, पूर्व मुखिया शकील अहमद आदि ने कहा कि मधुरापुर बाजार कई गांवों का मुख्य बाजार है। यहां भयंकर जाम लगता है। पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। इनलोगो ने कहा कि सुबह से शाम मधुरापुर बाजार में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाए। शब्जी मंडी, मछली हाट सहित फल विक्रेता तथा फुटकर विक्रेता को जगह चिन्हित कर व्यवस्थित किया जाए। रेलवे सम्पार पर फ्लाई ओवर बनाने की मांग की। समाजसेवियों ने कहा, बाजार में प्रतिदिन शाम के समय मछली हाट से लेकर मधुरापुर रेलवे सम्पार तक तथा शब्जी मंडी से एनएच 31 तक जाम लग जाता है। स्कूली बच्चे घँटों जाम में फंसे रहते हैं। इस बारे में नारायणपुर अंचलाधिकारी ने कहा,

बाजार की सड़कों पर लगता है सैकड़ो वाहन

मधुरापुर बाजार में अतिक्रमण के कारण रोज लगने वाले जाम का कोई एक कारण नही है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण सैकड़ो ऑटो, टोटो, ठेला हमेशा बाजार की सड़कों पर मंडराते रहते हैं। टोटो की इतनी अधिक संख्या हो गई है कि बाजार की सड़कों पर सिर्फ टोटो ऑटो ही खड़े नजर आते हैं। इस क्षेत्र में करीब 300 से अधिक टोटो ऑटो वाहन सड़को पर दौड़ लगा रहा है। अधिकतर टोटो पर सिर्फ नाबालिक चालक ही होते हैं। जो सड़को पर जैसे तैसे वाहनों को खड़ी कर यात्रियों को बैठाते हैं। इससे भी जाम लगता है। वही पुलिस कार्यवाई के बजाय तमाशबीन बनी रहती है।

संपूर्ण बाजार की सड़कें हैं अतिक्रमण का शिकार

मधुरापुर बाजार की संपूर्ण सड़कें अतिक्रमण का शिकार है। मिथिला मेडिकल के समीप आधा दर्जन से अधिक दुकानदार सड़को पर दुकान लगाते हैं। जिस कारण मछली हाट से रेलवे सम्पार तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार में दूसरे सड़क पर जाने के लिए छोड़ी गई ढाई-तीन फिट सरकारी गली को अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने पक्का मकान बना लिया है। जिस कारण बाजार करने आए लोग एक सड़क हो कर आते जाते हैं। जिससे भीड़ जमती है और जाम लगता है।

Leave a Comment