दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतरीं, परिचालन ठप

92b09fe91ae960c37115e5b3af53d9401680965556184624 original

दरभंगा-सीतामढ़ी रूट के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इस रूट पर एक मालगाड़ी की कुछ बोगियां पलट गई, जिससे इस रूट की सभी ट्रेन देर हो गई है
दरभंगा: मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी होने से दरभंगा में रेलवे परिचालन पूरी तरीके से बाधित हो गया है. हादसा दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड (Darbhanga-Sitamarhi Railway Section) के मोहम्मदपुर स्टेशन के पास हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गिट्टी से लदी मालगाड़ी की तीन बोगियां ट्रैक पर पलट (Train Derailed) गई. इस वजह इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इससे इस रूट की यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, रेलवे की टीम परिचालन शुरू करने के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है. हादसे के बाद तत्काल रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुट गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *