बिहपुर-वीरपुर निर्माणाधीन पुल पर लापरवाही से बढ़ा खतरा
बिहपुर। कोसी नदी पर निर्माणाधीन बिहपुर-वीरपुर पुल पर बीती रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुल निर्माण कार्य के दौरान 90 चक्का ट्रक पर लाया जा रहा एक भारी स्लैब अचानक फिसल गया और पुल की रेलिंग पर गिर पड़ा। हादसे में करीब पांच फीट लंबी रेलिंग टूट गई और स्लैब सीधे कोसी नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई मजदूर या राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।
घटना की खबर फैलते ही अफवाहें तेज हो गईं कि पुल का हिस्सा भरभराकर गिर गया है। अफरा-तफरी के बीच बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह हादसा भ्रष्ट निर्माण कार्य का नतीजा है और पुल की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। कुछ लोगों ने इसे “भ्रष्टाचार की पोल खोलता नमूना” बताया।
गौरतलब है कि यह पुल प्रधानमंत्री पैकेज के तहत एनएच-106 पर बन रहा है। वर्ष 2015 में स्वीकृत इस परियोजना पर निर्माण कार्य जून 2021 में एप्सकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने शुरू किया था। इसे जून 2024 तक पूरा किया जाना था, लेकिन निर्माण कार्य अब भी अधूरा है।
यह पुल वीरपुर से उदाकिशुनगंज तक 106 किमी लंबी टू-लेन सड़क परियोजना का अहम हिस्सा है। इसके बन जाने से बिहपुर से उदाकिशुनगंज तक की दूरी कम होगी और कोसी क्षेत्र के किसानों को भागलपुर तक फसल, दूध व सब्जी पहुंचाने में आसानी होगी। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए यह पुल एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।
फिलहाल प्रशासन की ओर से किसी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन स्थानीय लोग निर्माण कार्य की जांच की मांग कर रहे हैं। हादसा पुल निर्माण में जारी लापरवाही और निगरानी की कमजोरियों की ओर इशारा करता है।