AISF के अंचल सम्मेलन के भव्य आयोजन में कई सदस्यों को मिली नई जिम्मेदारी

IMG 20230228 WA0062

खुले अधिवेशन की शुरुआत राज्य अध्यक्ष आमीन हमजा ने झंडोत्तोलन कर एवं फीता काटकर मंच का किया उद्घाटन

IMG 20230228 WA0051

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिले के मध्य विद्यालय परबत्ता परिसर में ए.आई.एस.एफ़ के अंचल सम्मेलन हुई आयोजित, जिसकी शुरुआत दर्जनों छात्र-छात्राओं के साथ रहीमपुर मोड़ से लेकर आयोजन स्थल तक क्रांतिकारी नारों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व राज्य अध्यक्ष आमीन हामजा एवं खगड़िया जिला संगठन प्रभारी किशोर कुमार ने किया । इसके पश्चात खुले अधिवेशन की शुरुआत के पहले राज्य अध्यक्ष आमीन हमजा ने फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया एवं झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष सबीना खातून ने झंडोत्तोलन किया। मंच की अध्यक्षता बिट्टू मिश्रा ने किया एवं गायक सनी ने स्वागत गान से मंच की करवाई को आगे बढ़ाया।

IMG 20230228 WA0059

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार राज्य अध्यक्ष आमीन हमजा ने मंच को संबोधित करते हुए परबत्ता अंचल के अंचल सम्मेलन सफल बनाने के लिए सभी साथियों को बधाई दिया और नई शिक्षा नीति की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि अमीर घरानों को सुविधा देने के लिए सरकार नई शिक्षा नीति 2020 ला रही है । ग्रांट कमीशन के द्वारा सरकारी विद्यालयों को फंड दिया जाता था। उसे खत्म करके 100 से अधिक विश्वविद्यालय को विदेशी कंपनियों के द्वारा देश में खोला जा रहा है जिसमें अमीर घराने के बच्चे तो पढ़ेंगे और महंगी फीस होने के कारण से गरीब घराने के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ परबत्ता के छात्रों को गोलबंद होकर संघर्ष करने के लिए आह्वान किए ।

IMG 20230228 WA0061

वही मौजूद संगठन के खगड़िया जिला प्रभारी किशोर कुमार ने सफल परबत्ता अंचल सम्मेलन के लिए अंचल के छात्रों बधाई दिया । जबकि वहीं खगड़िया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद जयप्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा यह छात्र संगठन भारत का सबसे पुराना और पहला छात्र संगठन है, जिसने अंग्रेजों से भी मुकाबला किया था । उन्होंने छात्रों को जागरूक होकर पढ़ने और लड़ने का संदेश दिया । इसके साथ ही साथ वहीं मौजूद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के अंचल मंत्री कैलाश पासवान, किशोर कुमार आदि ने भी संगठन के हित में अपनी वक्तव्य रखीं और इस आयोजन में नवोदित गायक सनी यादव ने क्रांतिकारी नारों व बेहतरीन देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।

IMG 20230228 WA0060

इतना हीं नहीं वहीं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन परबत्ता अंचल के अंचल सम्मेलन के बाद आंतरिक सांगठनिक बैठक में संगठनिक और राजनैतिक प्रतिवेदन पे जमकर बहस हुआ। जिसमें जिला सह-सचिव प्रशांत सुमन एवं जिला उपाध्यक्ष सबीना खातून के प्रवेक्षण में नए नेतृत्व का चयन किया गया एवं परबत्ता अंचल की 17 सदस्यीय अंचल कमिटी का गठन हुआ, जिसमें जिला के नेतृत्वकर्ता ने परबत्ता अंचल में नए नेतृत्व कर्ता का गठन किया और परबत्ता अंचल के सचिव ऋषि कुमार, सह सचिव चांदनी आर्या व नीतीश कुमार, अंचल अध्यक्ष बिट्टु मिश्रा, उपाध्यक्ष राहुल यादव व रीतेश कुमार, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, उपकोषाध्यक्ष दीपक कुमार मनोनित कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसको पश्चात मौजूद अन्य क्रान्तिकारी सदस्यों ने माल्यार्पण कर उत्साह बढ़ाया।

IMG 20230228 WA0097

मौके पर ए आई एस एफ के सक्रिय सदस्य फुटुश कुमार, अंकित कुमार, गुड़िया खातून, सकीना खातून, नितिश कुमार, नविता कुमारी, सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *