दो शादी करना लड़के को परा महंगा, लड़की ने ससुराल पहुंच कर किया हंगामा

IMG 20241105 WA0003

नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में दो शादी करना लड़के को परा महंगा, जमकर हुआ हंगामा। रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी प्रकाश दास का पुत्र बाली कुमार दास पहली पत्नी और बच्चा रहने के बाद भी दूसरी शादी करके नवगछिया में पत्नी को रखता था। जब दूसरी पत्नी नवगछिया निवासी साजो महतो की पुत्री रेणु कुमारी को पता चला कि पति शादीशुदा है। तब रेणु गुस्से से तमतमाती हुई। ससुराल भवानीपुर पहुंच गई। लेकिन वहां पहले से मौजूद पहली पत्नी और परिजनों ने उसे घर में घुसने से मना कर दिया। जिसके बाद सैकड़ो ग्रामीणों के सामने दोनों पत्नी और पति के बीच जमकर मारपीट और हो हंगामा हुआ। ग्रामीणों के द्वारा करी मशक्कत के बाद झगड़े को शांत कराया गया।

रेणु ने बताया कि आठ महीने से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दुर्गा पूजा के समय दोनों ने तेतरी दुर्गा मंदिर में शादी की थी। पति-पत्नी को रखने के लिए तैयार है। लेकिन दूसरी पत्नी और घर वाले रेनू को रखने से मना कर रहे हैं। फिलहाल ग्रामीणों ने रेनू को समझा बूझकर उसे अपने घर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *