हत्या, आर्म्स एक्ट (ARMS ACT) व अन्य मामले नामजद, कोर्ट के वारंटी तुलसीपुर से गिरफ्तार ।। Inquilabindia

हत्या, आर्म्स एक्ट (ARMS ACT) व अन्य मामले नामजद, कोर्ट के वारंटी तुलसीपुर से गिरफ्तार ।। Inquilabindia
  • सोनुराय हत्याकांड में जेल से जमानत पर बाहर था

नवगछिया। खरीक थाना पूलिस ( POLICE ) ने सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में छापेमारी कर एडीजे 2 नवगछिया के एनबीडब्ल्यू वारंटी व परबत्ता थाना कांड संख्या- 102/19, सोनू राय हत्याकांड के नामजद अभियुक्त मनीष कुमार उर्फ झाबो राय को गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन जेल भेज दिया गया।

खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 17 अक्टूबर 2019 को खरीक जीप सदस्य गौरव राय के भाई सोनू राय को परबत्ता थाना क्षेत्र एनएच 31 पर अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या मामले में नामजद अभियुक्त था। इसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। हत्या, लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, मारपीट आदि मामले में कई बार जेल जा चुका है। सोनुराय हत्याकांड में जेल जाने के वाद जमानत पर बाहर आ गया। जिसके बाद न्यायालय में उपस्थित नही हुआ जिसपर बेल टूट गया।

इस खबर को भी पढ़े ………

पुर्तगाल, चीन और पाकिस्तान को परास्त करनेवाले एकमात्र योद्धा जनरल सगत सिंह कि कहानी।। InquilabIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *