नवगछिया जिले के विक्रमशिला सेतु के पास मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेतरी गांव के रहने वाले राजीव कुमार सिंह के इकलौते पुत्र अंशुमान सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा यादव जी ढाबा के सामने हुआ, जब अंशुमान अपनी स्कूटी से भागलपुर जा रहे थे।
प्रतिदिन की तरह वह अपने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए घर से निकले थे, लेकिन जगतपुर के पास एक पीले रंग की अज्ञात बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंशुमान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
चार बहनों के बाद घर का इकलौता चिराग था अंशुमान
मृतक अंशुमान सिंह चार बहनों के बाद घर का सबसे छोटा और इकलौता भाई था। उनकी असमय मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में मातम का माहौल है, और हर आंख नम है। परिजनों की चीख-पुकार ने वहां मौजूद लोगों का दिल झकझोर दिया।
कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा, “अंशुमान जैसे होनहार युवक का इस तरह जाना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। परिवार पर जो दुखों का पहाड़ टूटा है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बस की पहचान के लिए जांच जारी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
गांव में छाया सन्नाटा, हर तरफ शोक की लहर
अंशुमान की आकस्मिक मौत से तेतरी गांव में मातम पसरा हुआ है। हर गली, हर चौखट पर बस उसकी यादें और आंसू ही नजर आ रहे हैं। उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है, जो परिवार को ढांढस बंधाने में लगी है।
इस हृदयविदारक हादसे ने एक होनहार युवक की जिंदगी छीन ली और परिवार को अंधेरे में धकेल दिया। पूरे गांव में अब बस एक ही सवाल गूंज रहा है — कब रुकेगा ये सड़क हादसों का सिलसिला?