नवगछिया बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मिल्की में दाता के मज़ार पर लगाई हाजरी

IMG 20240303 WA0011 scaled

रविवार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में खिलाड़ियों ने दाता के मज़ार पर हाजरी लगाया।नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,उपाध्यक्ष मो.मोइन राइन,चंदन भारद्वाज व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के द्वारा दाता की चादरपोशी कर समाज में शांति भाईचारा खिलाड़ियों के निरोग जीवन व समृद्धि की दुआ मांगी।इस मौके पर उर्स इंतेजामिया कमिटी के उपाध्यक्ष इरफान आलम,सचिव अबुल हसन व कोषाध्यक्ष जैनूल अंसारी द्वारा सभी खिलाड़ियों व संघ के पदाधिकारी को कमेटी कार्यालय में दाता के मजार की चादर भेंटकर सम्मानित किया गया।

img 20240303 wa0012895989886929124903

मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा,राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज कुमार,अविनाश कुमार,मो. सैफ अली,मुकुल कुमार,अभिषेक कुमार,घनश्याम कुमार,प्रणव कुमार,सानू लाल,रवि राहुल कुमार,गोलू कुमार,मो आरिफ,रवि कुमार,सन्नी कुमार,सीनू मंडल ,मुन्ना कुमार व,अमर कुमार,साक्षी कुमारी,प्रज्ञा भारती,अभिलाषा कुमारी,काजल कुमारी,नंदनी कुमारी,शाहिद परवीन मनीषा कुमारी,सोनी कुमारी,मौसम कुमारी,नेहा कुमारी, सानिया खातून,चिराग देव व उज्जवल देव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *