मोहम्मद सबरार आलम
बिहपुर प्रखंड के डाकबंगला परिसर में आगामी होने वाले छ अगस्त को युवा राजद बैठक को सफल बनाने के लिए , सह संयोजक आजाद अंसारी के नेतृत्व में चोरहर पंचायत के नीतीश कुमार को प्रभारी बनाया गया। आजाद अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खरीक प्रखंड में लगातार कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस जिला नवगछिया के युवा राजद नेता सह पंचायत समिति सदस्य अमन आनंद ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवगछिया पुलिस जिला के युवा राजद कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव एवं युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर नितेश कुमार और कई प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित होंगे।