अब सूरज बनेगा बिजली का साथी – भागलपुर में पीएम सूर्य घर योजना को लेकर जिलाधिकारी ने की अहम बैठक

IMG 20250416 WA0003


भागलपुर, 15 अप्रैल 2025। अब बिजली के बढ़ते बिल की चिंता छोड़िए, क्योंकि सरकार लाई है एक दमदार तोहफा – पीएम सूर्य घर योजना। इसी को लेकर आज भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक खास बैठक हुई, जिसमें योजना के हर पहलू पर चर्चा की गई।

क्या है खास इस योजना में?
अब आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर सूरज की रौशनी से बिजली बना सकते हैं – और वो भी सब्सिडी के साथ।

  • 1 किलोवाट पर ₹30,000,
  • 2 किलोवाट पर ₹60,000,
  • 3 किलोवाट पर ₹78,000 तक की सरकारी मदद मिलेगी।

और मज़ेदार बात? अगर आपके घर में जरूरत से ज्यादा बिजली बन गई, तो सरकार वही बिजली खरीद भी लेगी। यानी बिजली बचाइए और कमाइए भी!

कितनी यूनिट के लिए कितना पैनल?

  • 150 यूनिट तक: 1 किलोवाट
  • 150 से 300 यूनिट तक: 2 किलोवाट
  • 300 यूनिट से ज्यादा: 3 किलोवाट या उससे ऊपर

गारंटी की बात करें तो:
सोलर पैनल – पूरे 25 साल तक बेफिक्र,
बैटरी – 5 से 10 साल तक निश्चिंत

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना का लाभ हर गांव-हर मोहल्ले तक पहुँचे। इसके लिए प्रचार-प्रसार और पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएँगे।

कैसे करें आवेदन?
बस मोबाइल उठाइए और जाएँ: pmsuryaghar.gov.in – कुछ आसान स्टेप्स में करें आवेदन और रोशन करें अपना घर।

तो देर किस बात की?
सूरज की रौशनी को बना लीजिए अपनी बिजली का साथी – और चल पड़िए आत्मनिर्भरता की ओर।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *