परबत्ता के एलेक्स सेवा सदन को फर्जी बता पदाधिकारियों ने किया सील, क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता नगर पंचायत के परबत्ता स्थित कबीर मठ के पास संचालित एलेक्स सेवा सदन को अधिकारियों ने शनिवार दोपहर बाद घंटों निरीक्षण कर व कागजी प्रक्रिया जांच पड़ताल सह जिला स्वास्थ्य अधिकारी सीएस के आदेशानुसार सील किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश, बीएचएम रिपुंजय, चिकित्सक डॉ हरिनंदन शर्मा, एस आई अजय कुमार समेत कई अन्य पुलिस कर्मियो की मौजूदगी देखी गई।

img 20240128 wa00025115501932623300257

वहीं मौके पर मौजूद सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने बताया की सिविल सर्जन खगड़िया के आदेश पर सील किया गया है। सील के दौरान बीडीओ अखिलेश कुमार, डॉ एच एन शर्मा विधि व्यवस्था के मद्देनजर परबत्ता थाना के दरोगा अजय कुमार भी मौजूद थे । जहां अधिकारियों ने एलेक्स सेवा सदन के 1 बंद कमरे का ताला भी तोड़ डाला, इतना ही नहीं वही अधिकारियों द्वारा तोड़े गए कमरे से ऑपरेशन करने से जुड़े व मेडिकल कार्य में लाए जाने वाले कुछ सामान बरामद हुआ।

img 20240128 wa00085685264077911730535

इस बाबत पूछे जाने पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने कहा कि सिविल सर्जन के आदेश पर मुख्य द्वार समेत 5 कमरे को सील किया गया है। ऐसा पूछे जाने पर कि आपने किस आरोप में सील किया उन्होंने बताया कि संचालक से कागजों की मांग की गई है, जिसमें कुछ कागजात सन्देहास्पद लग रहा है, इसके उपरांत पूरी जांच पड़ताल के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि इस सील को लेकर क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

img 20240128 wa0004110701041946528087

इतना ही नहीं वही सील के दौरान मौजूद दरोगा अजय कुमार ने बताया कि सीएससी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने विधिवत लिखित थाना को दिया था, जिसके बाद वह विधि व्यवस्था संधारण के मध्य नजर पहुंचे हुए। अंततः उक्त मामले पर पुछताछ में एलेक्स सेवा सदन के संचालक डॉ संजय कुमार ने कहा कि क्लीनिक संचालक को लेकर हमारे पास सभी दस्तावेज खगड़िया CHC के द्वारा पुरी है।

img 20240128 wa00088352999515645105450

परंतु विपक्षी अन्य निजी क्लीनिक संचालकों की द्वारा साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है। जिसको लेकर मैं अपने स्तर से कानूनी प्रक्रिया के तहत मौजूद सभी पदाधिकारियों के ऊपर जांच कर कार्यवाही की मांग करेंगे।

Leave a Comment