महाशिवरात्रि पर नवगछिया के प्रसिद्ध शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ ।। Inquilabindia

IMG 20220302 WA0002

नवगछिया। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व प्रसिद्ध शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र के अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर शिव-पार्वती पर जलाभिषेक किया। बिहपुर प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर, मिनी देवघर के नाम से विख्यात ब्रजलेश्वरनाथ बाबाधाम मंदिर में मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगे।

यहां हर वर्ष भागलपुर के अलावे सीमावर्ती जिले खगरिया, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, बेगूसराय आदि जिले से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुभक्त यहां पहुंचते हैं। लाखों की भीड़ में श्रद्धालु पहले माथा टेकते हैं फिर अन्य कार्य करते हैं। यहां मुंडन समेत अन्य कई संस्कार भी संपन्न कराए जाते हैं। लोगों की माने तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव व माता पार्वती की जो सच्चे मन से पूजा करते हैं, उनकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती है।

img 20220302 wa00019172588205633764482

यहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर कमिटी की ओर से भव्य एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। मंदिर को आकर्षक लाइटिंग व शिवालयों की साफ-सफाई कर, इन्हें आकर्षक रूप से सजाया गया है। इससे पूर्व मेले का उद्घाटन जीप सदस्या रेणु चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि नरेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, गोपाल चौधरी व झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर बड़े धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ शिव की बारात निकाली गई, जहां श्रद्धालु भक्तों ने बहरूपिये व भूत प्रेत के वेश बनाकर भक्ति गीतों के साथ झूमते-गाते पूरे मरवा गाँव का भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचे। वही देर रात बमबम ठाकुर ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया। इस मौके पर आचार्य उपेंद्र पांडे, प्रधान पुजारी संजय पांडे, मंदिर ठाकुरबारी के महंत राजेंद्र दास जी महाराज, पंडा शंकर राय, पंडा कुंदन पांडे, निखिल, रवि, चंदन, गौतम, शशांक, चंदन, शुभम समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी थी। इसके अलावे अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। इधर मेले में शांति-व्यवस्था के लिए झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, समेत एएसआई मनोज चौधरी, एएसआई पवन कुमार दल बल के साथ मेले में तैनात थे।

  • भ्रमरपुर के दुर्गेश्वर महादेव का विराट शिव बारात की निकली झांकी, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
    दूसरी ओर नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति दुर्गेश्वर महादेव का विराट शिव बारात की झांकी निकाली गई। इस शिव-बारात शोभायात्रा में शिव-पार्वती, हनुमान जी, भैरव एवं भूत-बेताल की झांकी निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। व्यवस्था समिति के सदस्य मनोहर झा ने कहा कि शिवरात्रि महापर्व बड़े ही धूमधाम से एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है। रात्रि में रुद्राभिषेक श्रिंगार पूजा एवं शिव पार्वती विवाह का कार्यक्रम व दुधभंगा का प्रसाद बांटा जाता है। नवनीत झा, राकेश झा ने कहा कि महाशिवरात्री पर हजारों लोगों ने दुर्गेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। बारात शोभायात्रा में कुमार कार्तिकेय, कुमार गौरव, राहुल झा, विशाल कुमार, दीपक झा, प्रिंस कुमार, नायक कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *