Organization of Akhara in Baba Vishu Raut Mela बाबा विशु राउत मेला में अखाड़ा का आयोजन ।

Organization of Akhara in Baba Vishu Raut Mela

Organization of Akhara in Baba Vishu Raut Mela. बाबा विशु राउत मेला में अखाड़ा का आयोजन ।

नवगछिया । गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा पचगछिया गांव में पशुपालकों का मेला बाबा विशु राउत मेला का आयोजन किया गया। वह इस भव्य मेला मे लतरा बाबा विशु राउत कमेटी के द्वारा दंगल का भी आयोजन किया गया।

Organization of Akhara in Baba Vishu Raut Mela
Organization of Akhara in Baba Vishu Raut Mela

 

जिसमें हरियाणा गोरखपुर मुंगेर पटना अन्य कई जगहों से पुरुष एवं महिला पहलवान ने अखाड़े में भाग लिया। जिसमें विभिन्न जगहों से आए हुए पहलवान द्वारा बारी बारी से अपना जलवा दिखाया । जिसमें पुरुष पहलवान के साथ साथ पटना से बक्सर से पूजा यादव बेगूसराय से काजल सिंह ने बेहतरीन जीत हासिल की। वह इस मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *