बिहार में 3522 सीटों पर होगा पंचायत उप चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

f13c0cc24dd6a233f3ff3cf2d211c4cd1682531331611624 original

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने अधिसूचना जारी कर दी है. पूरे बिहार में 3522 सीटों के लिए उप चुनाव (Bihar Panchayat by Election)होना है, इसके लिए आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए सभी जगह पर तारीख निर्धारित कर दिया है. कई पंचायतों में जिला पार्षद, मुखिया, वार्ड पार्षद, पंच-सरपंच और पंचायत समिति सदस्य में कई लोगों की हत्या हो गई है तो किसी कारण कई सदस्यों की सदस्यता रद्द हो गई है. इससे कुल 3522 सीट रिक्त हो गई है. यह चुनाव 2021 के सितंबर महीने में हुआ था लेकिन रिक्त होने के बाद सभी जगह पर अब उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है.


इतने पदों पर होना है चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी रिक्त सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी, जिसमें आयोग ने पूरे बिहार में जिला परिषद सदस्य के लिए सात सीट, मुखिया के पद के लिए 50 सीट, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 55 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 44 सीट, ग्राम पंचायत वार्ड पार्षद सदस्य के लिए 556 और ग्राम पंच के लिए 2820 सीट 2021 की चुनाव के बाद से रिक्त है. इस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी सीटों पर चुनाव कराने के लिए 25 मई 2023 का दिन निर्धारित किया है.


पांच मई को होगा मतदान


आयोग ने सभी सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी करते हुए प्रपत्र 5 के लिए दो मई का समय निर्धारित किया है, जबकि नामांकन के लिए तीन मई से नौ मई तक दोपहर 11 से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. नामांकन की समीक्षा 10 मई से 12 मई तक होगी. प्रत्याशियों की नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 15 मई रखी गई है. मतदान की तिथि 25 मई 2023 को रखी गई है. वहीं, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 27 मई को मतगणना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *