परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने माता स्मृतिषेष बिंदु सिंह की पुण्यतिथि पर दी विकास की सौगात, तीन सड़कों का किया शिलान्यास

IMG 20250826 WA0007

परबत्ता। परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार एवं विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार ने रविवार को अपनी पूज्य माता स्मृतिषेष बिंदु सिंह की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धा और भावुकता के साथ मनाई। नयागांव सत्खुट्टी स्थित बिंदु सिंह विवाह भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता से लेकर आमजन तक सभी ने स्व. बिंदु सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

श्रद्धांजलि सभा के उपरांत विधायक डॉ. संजीव कुमार ने परबत्ता प्रखंड की जनता को विकास की सौगात देते हुए तीन बहुप्रतीक्षित सड़कों का शिलान्यास किया।

सबसे पहले कन्हैया चक गांव में पोखर से प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह सड़क लगभग 15 वर्ष पूर्व तत्कालीन मंत्री स्व. आर.एन. सिंह द्वारा बनवाई गई थी, लेकिन जर्जर हो जाने के बाद ग्रामीण लंबे समय से इसके पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे। सड़क का निर्माण शुरू होते ही ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

इसके बाद खीराडीह गांव की मुख्य सड़क का शिलान्यास किया गया। वर्षों से लंबित इस मांग के पूरा होने पर स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार जताया। मौके पर विधायक ने खीराडीह पंचायत में शीघ्र ही अस्पताल निर्माण का भी भरोसा दिलाया, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूती मिलेगी।

तत्पश्चात डुमरिया बुजुर्ग गांव की मुख्य सड़क का भी शिलान्यास किया गया। प्रत्येक स्थल पर जनसैलाब उमड़ा और ग्रामीणों ने विधायक की सक्रिय कार्यशैली की सराहना की।

इस अवसर पर संबोधन करते हुए डॉ. संजीव कुमार ने कहा, “माता जी के संस्कारों ने ही मुझे जनता की सेवा के लिए प्रेरित किया है। परबत्ता की जनता से किया गया हर वादा मेरे लिए संकल्प है। विकास ही मेरा धर्म है और परबत्ता को आदर्श क्षेत्र बनाना मेरा लक्ष्य है।”

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कई “तीतर-बटेर” सामने आएंगे, लेकिन जनता को क्षेत्र के वास्तविक विकास के पक्ष में एकजुट होकर खड़ा होना होगा।

परबत्ता की धरती पर श्रद्धा, भावुकता और विकास का यह संगम दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *