पत्रकार की पहल पर मिला महीनो से लापता युवक, परिजनों ने किया प्रसन्नता जाहिर।।

IMG 20230314 215621

पत्रकार की पहल पर मिला महीनो से लापता युवक, परिजनों ने किया प्रसन्नता जाहिर।।

परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोलवारा गांव निवासी उमाकांत मंडल के पुत्र सुबोध मंडल बीते चार महीनों से अपने गांव से लापता हो गए थे, जिसकी सुचना परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को दिया था, जिसपर आखिरी समय तक पुलिस और जनप्रतिनिधि लापता युवक की खोजबीन करने में नाकामयाब हीं रहें। वहीं मंगलवार दोपहर 17 हजार लोगों का विश्वासी फेसबुक पेज श्रवण आकाश के महाराष्ट्र नंदुरबार के फालोवर्स विजय कुमार ने बदलता खगड़िया के चीफ एडिटर श्रवण आकाश को उक्त लापता युवक सुबोध मंडल की जानकारी दिए, जिसके उपरांत पत्रकार श्रवण आकाश द्वारा फेसबुक पेज और वाट्स अप ग्रुप पर वायरल किया।

जिसको देख लापता युवक सुबोध मंडल के परिजनों ने पत्रकार श्रवण आकाश से संपर्क कर महाराष्ट्र नंदुरबार के विजय कुमार तक पहुंचा और सुरक्षित अपने लापता युवक सुबोध मंडल को अपने घर वापिस ले आया, जिसके पश्चात युवक के परिजनों ने महाराष्ट्र के विजय कुमार और पत्रकार श्रवण आकाश को भगवान का दर्जा दे, खुशियों से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *