बिहपुर प्रखंड के झंडापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़वा गांव में शनिवार की रात एक गंभीर घटना घटी जिसमें घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की गई। इस घटना को लेकर पीड़ित नीरू चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
नीरू चौधरी के आवेदन के अनुसार, आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उनके घर में जबरन प्रवेश किया और उनके साथ मारपीट की। इस घटना में फायरिंग भी की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
नीरू चौधरी ने अपनी शिकायत में कई लोगों को आरोपित किया है, जिनमें मड़वा गांव के निवासी अमित चौधरी, गुड़िया देवी, गोपाल चौधरी, गौरव कुमार, सौरव उर्फ हिमांशु कुमार, संजीत चौधरी, पीयूष उर्फ प्रिंस कुमार और प्रकाश चौधरी का नाम शामिल है। इसके अलावा, जयरामपुर निवासी आयुष कुमार और खगड़िया जिले के डुमरिया के निवासी राहुल चौधरी को भी घटना में शामिल बताया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की भूमिका की पुष्टि करने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इलाके में घटना के बाद तनाव का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।