चार सौ जिंदा कारतूस व 35 हजार रुपये नगद के साथ तीन अवैध कारतूस कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: एसपी ।।

चार सौ जिंदा कारतूस व 35 हजार रुपये नगद के साथ तीन अवैध कारतूस कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: एसपी ।।

नवगछिया। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को अपने कार्यकाल में आयोजित प्रेस वार्त्ता में बताया कि एसटीएफ की सूचना पर खगड़िया की ओर से दो मोटरसाइकिल पर तीन हथियार तस्कर नवगछिया की ओर आ रहे थे। सूचना मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के भगवान पैट्रोल पंप के समीप वाहन जांच के दौरान दोनों मोटर साइकिल पर सवार तीनों व्यक्ति गाडी घुमाकर पुन: खगड़िया की ओर भागने लगे। जिसे खदेड कर एसटीएफ के सहयोग से पकड लिया गया। तलाशी के दौरान नीतीश कुमार उर्फ सत्यम पिता सुबोध सिंह, ग्राम साखमोहन थाना विभूतीपुर जिला समस्तीपुर के पीठ पर टंगे बैग से चार सौ राउंड जिंदा कारतूस, गोलू कुमार सिंह उर्फ अभिजान पिता सतीश प्रसाद सिंह, ग्राम फूलमरी थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय के पास से पैंतीस हजार रुपये नगद बरामद किया गया।

IMG 20230119 WA0005

तीसरे का नाम गौरव कुमार सिंह उर्फ छोटू पिता विद्यासागर सिंह, ग्राम महेशवाडा, थाना नावकोठी, जिला बेगूसराय शामिल है। बताया कि इसके अतिरिक्त दो मोटर साइकिल व दो मोबाइल जप्त किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास संबंधित थाने से मंगाया जा रहा है। उन्होंने भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुुमार साह को पुरस्कृत करने की अनुशंसा डीआईजी से व एसडीपीओ को पुरस्कृत करने की अनुशंसा मुख्यालय से करने की जानकारी दी।

Leave a Comment