शुक्रवार की रात बिहपुर प्रखंड के बभनगामा लीची बगान में अपराधियों द्वारा मधुमक्खी पालकों हुई छिनतई के मामलें की जांच को लेकर रविवार को नवगछिया एसडीपीओं ओमप्रकाश लीची बगान पहुंचे। जहां उन्होंने मधुमक्खी पालकों से पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर भी मौजूद थे। पीड़ितों ने बतया कि शुक्रवार की रात 10 से 12 की संख्या में हथियार के साथ अपराधी आया। हम लोगों से हथियार नोंक नर मोबाईल फोन ले लिया।
■ इसके बाद उन लोगों ने 30 रुपये
■ प्रति बक्सा रंगदारी की मांग किया। बोला रंगदारी नहीं मिलने पर हम फिर यहां आएगें। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि शनिवार को जब पुलिस लीची बागन में आई तो इसके बाद शाम के समय किसी ने हमलोगों से छिने गए मोबाईल को बागन में लगे चापाकल के पास रख दिया था। पानी लाने गए तो देखा कि हम लोगों का ही मोबाईल है। अपराधियों द्वारा छीने गए मोबाईल को भी पीड़ितों ने पुलिस को दिखाया । इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि मधुमक्खी पालक हो या लीची व्यापारी किसी को डरने की जरुरत नहीं है। किसी को भी डरने की जरुरत नहीं है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचना दे पुलिस अविलंब पहुंचेगी। वहीं इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है। जिसके विरुद्ध भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर दियारा में किसानों व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय उनके साथ है। पुलिस पदाधिकारी से मिले भरोसे के बाद मधुमक्खी पालकों व किसानों ने काफी राहत की सांस लिया है।