प्रखंड राजद की बैठक
रविवार को बिहपुर प्रखंड राजद की डाकबंगला मैदान बिहपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में राजद नेता अवनीश कुमार समेत जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,युवा राजद जिलाध्यक्ष अमनआनंद,राजद जिला महासचिव संजय मंडल,उपाध्यक्ष छतीश यादव आदि ने कहा कि अगामी विस चुनाव में तेजस्वी यादव को सूबे सीएम का बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाएं।
वहीं बिहपुर विस को फिर जीतने का मंत्र देते हुए कहा गया कि सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर 15 यूथ को सक्रिय करें। बूथ कमेटी अपने अपने बूथ को जीतें तो हम चुनाव में कोई भी विरोधी हो पटक देगें। वहीं बिहपुर में पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा। इस पर जिलाध्यक्ष पासवान व अवनीश कुमार ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जिसे भी टिकट देगा।
हमलोग उन्हें जीताकर पटना भेजेगें। वहीं बैठक में सभी बिहपुर,नारायणपुर व खरीक प्रखंड समेत नवगछिया से पहुंचे नेता व कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,मोईउद्दीन,महेश फौजी,गौरीशंकर, कपिलदेव मंडल,लालू यादव,महमूद गजनवी,केदार शर्मा व पूर्व सरपंच सुनील चौधरी आदि समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं उपस्थिति थी। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष किशोर यादव व संचालन अहमद मतवाला ने किया।