नवोदय विद्यालय में प्रेरणा उत्सव

IMG 20240420 WA0008

आज विद्यालय स्तर पर पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में प्राचार्य रोशन लाल के द्वारा दीपप्रज्वलन से प्रेरणा उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। विकसित भारत एवं समाज एवं देश के लिए मेरा योगदान जैसे विषयों पर स्पीच, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर अव्वल एक छात्र एवं एक छात्रा का चयन किया गया। प्राचार्य ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन तीन स्तर पर होना है। पहले स्तर में जिले के सभी विद्यालय से कक्षा नौ से बारह तक के सर्वश्रेष्ठ छात्रों में से एक बालक और एक बालिका का चयन किया जाएगा।

पहले स्तर पर सभी विद्यालय में फिर दूसरे जिला स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया जाना है। तीसरे स्तर पर प्रेरणा के अंतर्गत नौवीं से बारहवीं कक्षा के जिला स्तर पर चयनित 15 छात्र एवं 15 छात्राओं का व्यक्तिगत साक्षात्कार कर जिला स्तर पर चयनित एक छात्र एवं एक छात्रा को वडनगर, गुजरात प्रायोगिक ज्ञान और प्रेरणादायक शिक्षण हेतु भेजा जाएगा। यह एक अनुभवात्मक और प्रेरणादायक शिक्षण कार्यक्रम छात्रों को सशक्त बनाने का है। प्रेरणा उत्सव के आयोजन में उत्सव का उन्मुखीकरण एवं फिल्म स्क्रीनिंग की जाएगी।विद्यालय स्तर पर बहुत खूबसूरती से प्रेरणा उत्सव मनाया गया।पूरे कार्यक्रम के दौरान बी सी झा, अमूल्य वर्मा,अजीत कुमार, देवेंद्र सिंह,अभिमन्नु कुमार,सरिता वर्मा ,राज वीर सिंह राणा की उपस्थिति रही। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) के आदेशानुसार जिला स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में इसी सप्ताह प्रेरणा उत्सव मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *