नवगछिया। रँगरा पुलिस ने कुर्सेला की ओर से आ रही टाटा टियागो कार में छुपाकर ले जाई जा रही शराब बरामद किया। बरामद शराब 160.220 लीटर है। इसमें इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की 375 एम एल 36 बोतल, इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की 180 एम एल 96 बोतल रॉयल स्टेग व्हिस्की, 750 एमएल 60 बोतल, रॉयल स्टेग वहीस्की 375 एमएल 144 बोतल, रॉयल स्टेग व्हिस्की, 180 एमएल 80 बोतल शामिल है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजीत वारसी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कैलाश यादव को चॉपर मोड़ के चेकिंग करने को कहा गया।पुलिस को देखकर चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया।