RCP सिंह ने गांव में पढ़कर पास कर ली थी UPSC की परीक्षा, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया आज स्थिति क्यों खराब, निशाने पर नीतीश

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) लगातार सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमलावर हैं. गुरुवार को आरसीपी सिंह ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. इसके पहले भी कई बार आरसीपी सिंह ट्वीट कर सीएम पर हमला कर चुके हैं. गुरुवार को एक फिर निशाने पर लेते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि 33 वर्षों में बिहार पर या तो लालू के परिवार ने या आपने (नीतीश) ही शासन किया है. आपने कभी सोचा कि कैसे बिहार शिक्षा के क्षेत्र में इतना पिछड़ गया? आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त हो चुकी है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है. नालंदा विश्वविद्यालय, उदंतपुरी विश्वविद्यालय (बिहार शरीफ), विक्रमशिला विश्वविद्यालय जैसी विश्व विख्यात संस्थाएं बिहार में ही थीं. आज बिहार में एक भी शैक्षणिक स्थान की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर नहीं है. सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक, माध्यमिक एवं इंटर तक की शिक्षा का कोई स्तर ही नहीं रहा है. उच्च शिक्षा की स्थिति तो और भी बदतर है. शिक्षकों को अध्यापन को छोड़कर अन्य कार्यों में व्यस्त रखा जाता है. कभी जनगणना, कभी पशु गणना, कभी जातीय गणना, कभी चुनाव संबंधित कार्य, कभी शराबबंदी तो कभी कुछ. जबकि शिक्षकों का पहला धर्म एवं कर्तव्य विद्यार्थियों को ज्ञानार्जन कराना है. आप उनसे कौन-कौन सा काम करा रहे हैं?

Leave a Comment