RCP Singh ने बिहार के कृषि बजट पर नीतीश कुमार को घेरा, कहा- ‘मंत्रियों को कुछ नहीं पता, CM के साथ बैठकर खाली भुजा खाते’

पटना: आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होने सरकार के कार्यक्रम और नीतियों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जो बजट पेश किया है करीब करीब दो लाख 62 हजार करोड़ का बजट है जिसमें कृषि विभाग का बजट निकाल कर देख लीजिए मात्र दो हज़ार 700 81 करोड़ का बजट है. कहा कि बताइए कृषि के लिए मात्र दो परसेंट बजट पास हुआ है, इससे बिहार का भला नहीं होगा. कहा कि बिहार के मंत्रियों को कुछ नहीं आता. कोई पढ़ा लिखा नहीं है. बस शाम में मुख्यमंत्री के साथ बैठकर भुजा खाते और फील्ड पर जाते.

नीतीश बाबू बोलते हैं कि 10 लाख रोजगार देंगे

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार में 76% लोग कृषि पर आधारित हैं तो मात्र बजट को दो परसेंट ही कृषि को दिया जा रहा है? आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की सोच पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बताएं उनकी क्या सोच है? उनकी मानसिकता को बदलनी चाहिए और मानसिकता तभी बदलेगी जब नीचे लोग उस चीज को समझेंगे. अब नीतीश कुमार बोलते हैं कि 10 लाख रोजगार देंगे. आरसीपी सिंह ने कहा कि पूरी भर्तियों की लिस्ट निकाल लीजिए, इसमें दो लाख से अधिक सरकारी भर्तियां नहीं दिखती हैं. बाकी आप कहां से देंगे 10 लाख की बात करते हैं.

भारत देश दुनिया में पांचवां सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है


आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश की ताकत क्या है, विविधता में एकता. हमारा देश सभी धर्म और संप्रदाय को मानने वाला है और इन सब की वजह से हमारा देश अव्वल राष्ट्र है. उन्होने कहा कि भारतीयों के चलते आज भारत देश दुनिया में पांचवां सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. पूछने पर कि क्या नीतीश कुमार के मंत्री इस बात की पूरी जानकारी नहीं रखते हैं तो उन्होंने कहा ही मंत्रियों को क्या पता, पढ़े-लिखे होंगे तब ना इनको तो शाम में मुख्यमंत्री के पास बैठकर भूंजा खाना है तो यह क्या जानेंगे.

Leave a Comment