Road Accident – सड़क हादसे में बुलैट सवार चिमनी भट्ठा के मालिक के पुत्र की मौत

Road Accident –  भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे भागलपुर से सलारपुर लौट रहे चिमनी भट्ठा के मालिक केशव नारायणपुर यादव के पुत्र की मौत घटनास्थल पर हो गई। सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज …

 

Join Our Channel
Join Our Channel

जिलापार्षद जयप्रकाश यादव ने बताया की मृतक युवक का आज जन्मदिन था जिसको लेकर भागलपुर से घर लौट रहा था जो की घटनास्थल से कुछ ही दुरी बाद सतीशनगर चौक से सलारपुर के लिए जीएन तटबंध 14 नंबर सड़क बायपास का उपयोग करता की अचानक सलारपुर निवासी केशव नारायण यादव के 24 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार के दर्दनाक मौत की सूचना सामने आई है..

Read More… Bhagalpur Airport – भागलपुर को मिला नई एयरपोर्ट का सौगात, जानिए कहां और कब होगा निर्माण

घटना में एक अन्य युवक भी जख्मी है स्थानीय पुलिस की माने तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है इधर घटना की सूचना मिलते ही सलारपुर गांव में कोहराम मच गया है.घटना पर दुख जताते हुए जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया की सुशांत अपने जन्मदिन पर अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई है।

 

Leave a Comment