समीर उर्फ मिठ्ठू बने युवा श्री करणी सेना के जिलाध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर

IMG 20250704 WA0000

बिहपुर प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत निवासी समीर कुमार सिंह उर्फ मिठ्ठू को युवा श्री करणी सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन श्री करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह द्वारा किया गया।

नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष समीर ने प्रदेश नेतृत्व और सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो भरोसा उन पर जताया है, वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए वे सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।

समीर के जिलाध्यक्ष बनने पर दिग्विजय सिंह, रूपेश सिंह, अंकित, रिश्ते, बजरंगी, बाबुल सिंह सहित कई शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। क्षेत्र में इस मनोनयन को लेकर उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *