जी0 बी0 महाविद्यालय महिला व पुरूष बॉल बैडमिंटन टीम का हुआ चयन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक गजाधर भगत महाविद्यालय नवगछिया में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला / पुरुष बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय महिला पुरूष टीम का चयन किया गया। यह जानकारी महाविद्यालय के अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद दिव्य प्रियदर्शी ने बताया कि पुरूष वर्ग में अंकित कुमार शर्मा,रवि राहुल कुमार,पुष्कर कुमार,दिनकर कुमार,दिव्यांशु कुमार,सन्नी कुमार,आनंद शेखर,अन्नू कुमार,विशाल कुमार,हुमांशु राज,धर्मेन्द्र कुमार व महिला में स्वाति कुमारी, मंदोदरी कुमारी,प्रीति कुमारी, साक्षी कुमारी,आँचल रानी, शिवानी कुमारी,गुड़िया कुमारी, अनुपम कुमारी,प्रज्ञा भारती अंजलि सिंह,आरजू सेख ,जिज्ञासा राज,पल्लवी कुमारी व अभिलाषा कुमारी सामिल है। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो डॉ0 शिव शंकर मंडल,राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार,प्रो0 उषा शर्मा, डॉ0 मो0 अरसादुज़मा ,प्रो0 अमित कुमार,अशोक ठाकुर आदि मौजूद थे।
One thought on “जी0 बी0 महाविद्यालय महिला व पुरूष बॉल बैडमिंटन टीम का हुआ चयन ।”
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!