यूथ फाउंडेशन खगड़िया का संवेदनशील कदम: आगजनी से उजड़े परिवारों को ₹50,000 की मदद

IMG 20250516 WA0001 scaled

करीब दो हफ्ते पहले खगड़िया के गौशाला रोड स्थित एक लकड़ी की दुकान में अचानक लगी भीषण आग ने न केवल उस दुकान को खाक में मिला दिया, बल्कि समीप की एक बिस्कुट फैक्ट्री को भी पूरी तरह लील लिया। इस भीषण हादसे में मशीनें, कच्चा माल और जरूरी संसाधन जलकर राख हो गए, जिससे दो परिवारों की आजीविका पर भारी संकट छा गया।
ऐसे कठिन समय में, जब उम्मीद की किरण भी धुंधली दिख रही थी, तब यूथ फाउंडेशन खगड़िया एक मजबूत सहारा बनकर सामने आया। भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री संजय खंडेलिया के नेतृत्व में फाउंडेशन ने पीड़ित परिवारों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।


इस अवसर पर श्री खंडेलिया ने कहा,
“सच्ची सेवा वही है, जो पीड़ा के समय निभाई जाए। यूथ फाउंडेशन का यह सहयोग केवल धनराशि नहीं, बल्कि एक भावनात्मक संबल है। हमारा प्रयास रहेगा कि संकट की इस घड़ी में कोई भी अपने को अकेला न समझे।”


यह मदद न किसी शर्त पर दी गई, न किसी दिखावे के लिए—बल्कि पूरी तरह मानवीय संवेदना से प्रेरित होकर दी गई। साथ ही, यह भरोसा भी जताया गया कि जैसे ही पीड़ित परिवार अपने पैरों पर खड़े हो जाएं, वे अपने आत्मसम्मान और परिश्रम से फिर एक नई शुरुआत करेंगे।


यूथ फाउंडेशन हमेशा से जरूरतमंदों की आवाज़ बना है—चाहे बात आपदा की हो या अवसर की। वह हर परिस्थिति में समाज के साथ खड़ा रहा है और आगे भी अपनी सेवा और समर्पण की मिसाल पेश करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *