सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

IMG 20240517 WA0000

गुरूवार से बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर आठ चौधरी टोला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो गया।कथा वाचन झारखंड के देवघर से आए विद्वान पंडित हिमांशु महाराज कर रहे हैं।आयोजन समिति से जुडे़ युवक हर्ष दीपक ने बताया कि प्रवचन का समय शाम 5:30 बजे से रात के नौ बजे तक है।इससे पूर्व गुरूवार की सुबह में इस श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को लेकर झंडापुर बाजार स्थित कुंवर काली मंदिर से निकले कलश शोभायात्रा में जनसमुद्र उमड़ गया था।

शोभायात्रा में मुखिया प्रतिनिधि शिव चौधरी,सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश चौधरी,पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी,बुलंजी चौधरी,अरूण राय आदि समेत अन्य बड़ी संख्या गणमान्य शामिल भी शामिल हुए।वहीं शोभयात्रा के साथ साथ श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन व्यवस्था के सुचारू संचालन में राजकिशोर कुंवर,चंद्रकिशोर,सत्यम कुमार,सुकेश,मणिकांत,विपीन,नवीन कुंवर,दीपनारायण चौधरी,व्यास चौधरी व अभिषेक आदि जुटे थे।वहीं शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के द्वारा लगाए जा रहे प्रभु श्रीराम के जयघोष पूरा क्षेत्र राममय हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *