खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग से एक युवक को लापता होने की आशंका उसके स्वजनों ने जताया है, इस बाबत उक्त युवक की माता शोभा देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर घर के बगल बगीचा से अपने पुत्र सूरज कुमार को गायब होने की बात कहा है । उन्होंने घटना बीते 4 मई की रात की बताई है। उनका कहना है कि उनका पुत्र 22 वर्षीय सूरज कुमार गायब है, वह बगीचा में रात में गया था, उस समय से ही गायब है।
उन्होंने इस को लेकर आशंका जता गांव के लोगों पर ही दो लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाई है। उनकी माने तो दुश्मनी के कारण ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है। इधर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की सूरज कुमार की माता का आवेदन आया है। जिसके उपरांत पुलिसिया पड़ताल जारी है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सूरज कुमार पर बीते होली के समय गोलीबारी की घटना को अंजाम देने को लेकर मामला दर्ज किया गया, जिसमें वह फरार चल रहा है।
पुलिस उसे ढूंढ रही है, लेकिन वह पकर में नही आ रहा है और ना ही वह आत्मसमर्पण कर रहा है।पुलिस के अनुसार सूरज का परिवार उसे बचाने के प्रयास में नया – नया कहानी बना रहा है । अब देखने वाली बात यह है कि आखिर उक्त युवक के माँ का आरोप पुलिस जांच में क्या सामने आता है।