नवगछिया |श्रावणी मेला-2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुचारू यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस जिला नवगछिया द्वारा विस्तृत यातायात प्लान जारी किया गया है। मेला के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हेतु कुछ मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, वहीं पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान चिन्हित किए गए हैं।
🚦 ट्रैफिक व्यवस्था में आंशिक बदलाव
नवगछिया जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु और विक्रमशिला सेतु से जीरोमाइल की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए विशेष यातायात प्रबंध लागू किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिए दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग हेतु अलग-अलग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
🚗 पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था:
- दोपहिया वाहनों हेतु:
जयमंगल टोला मोड़ के पश्चिम दिशा में जाने वाले मार्ग के दोनों ओर तथा जहान्वी TOP के पश्चिम स्थित सब्जी हाट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। - दो/चार पहिया वाहनों हेतु:
जहान्वी TOP के पूर्व दिशा में ईंट भट्ठा मार्ग एवं समीपवर्ती मैदान में पार्किंग स्थल तय किया गया है। - बिहपुर/तुलसीपुर से महादेवपुर घाट की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए:
मिडिल स्कूल, हलालपुर के मैदान में समुचित पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
🚚 भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध
श्रावणी मेले के दौरान रविवार अपराह्न 09:00 बजे से सोमवार पूर्वाह्न 10:00 बजे तक नवगछिया पुलिस जिले की सीमा में सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
⛔ जिन मार्गों पर रहेगा वाहनों का प्रवेश वर्जित:
- हाई लेवल मोड़ से ब्रह्मस्थान होते हुए मिडिल स्कूल, हलालपुर तक
- जाह्नवी चौक TOP एवं नवादा मोड़ से महादेवपुर घाट की ओर जाने वाले सभी मार्ग
- जयमंगल टोला से महादेवपुर घाट मार्ग
- ब्रह्मस्थान के समीप वह कच्चा रास्ता जो बिहपुर की ओर जाता है
🛑 बैरिकेडिंग के स्थान:
- मंडल लाइन होटल के पश्चिम दिशा में जाने वाले मार्ग पर
- हाई लेवल मोड़ पर
- जयमंगल टोला से महादेवपुर घाट मार्ग पर
- ब्रह्मस्थान के समीप कच्चे रास्ते पर
- मिडिल स्कूल, हलालपुर के पास
🚛 व्यवसायिक वाहनों के लिए विशेष प्रावधान:
व्यावसायिक वाहनों की अस्थायी पार्किंग सर्विस रोड पर की जा सकेगी। संबंधित चालकों से अनुरोध है कि दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।
नवगछिया पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और मेला की गरिमा बनाए रखने हेतु निर्धारित ट्रैफिक व्यवस्था का पूर्ण सहयोग करें। आपकी सेवा और सुरक्षा में नवगछिया पुलिस सदैव तत्पर है।
📞 अधिक जानकारी हेतु स्थानीय थाना या नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।