Bhagalpur News – अज्ञात वाहन की टक्कर से सिकंदर मोदी की मौत, आक्रोशित लोगों ने 14 नंबर सड़क किया जाम । INQUILABINDIA

IMG 20250324 WA0001

बिहपुर (भागलपुर), शनिवार: बिहपुर प्रखंड के बभनागामा पंचायत अंतर्गत पठान टोला निवासी 55 वर्षीय सिकंदर मोदी की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे, जब वे खेत में मजदूरी कर लौट रहे थे, तब 14 नंबर सड़क के पास एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

परिजन घायल सिकंदर मोदी को इलाज के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

रविवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने 14 नंबर सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण यातायात बाधित रहा और लोगों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग की।

सूचना मिलने पर बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषी वाहन की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद जाम हटाया गया।

सिकंदर मोदी के परिवार की स्थिति

मृतक सिकंदर मोदी अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके एकमात्र पुत्र चंद्रशेखर कुमार मोदी अभी पढ़ाई कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है, इसलिए सरकार से मुआवजे की मांग की जा रही है।

पुलिस कर रही जांच

थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच की जा रही है। वहीं, घटना स्थल पर बभनागामा पंचायत के सरपंच अरशद उर्फ सुल्तान किंग, मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार, गुलजार खान सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *