हिंसक मारपीट में घायल सिलीगुड़ी रेफर,हालत नाजुक बिहपुर थाना में दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस।


बिहपुर:थानाक्षेत्र के लत्तीपुर निवासी अभिषेक आनंद ने बिहपुर थाना में भगवतीपुर के आलमगीर राईन,रकीम राईन,अबूल राईन,ताहिर राईन,राजा,फारूक राईन, व समीम राईन समेत दस अज्ञात को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कराया है।अपने आरोप में अभिषेक ने कहा है कि शनिवार की सुबह में अपने परिजनों के साथ अपने लीची बागीचे की देखभाल कर रहे थे।तभी उक्त सभी नामजद व अज्ञात वहां कट्टा,कुल्हाड़ी,रॉड व हरवे हथियार से लैश होकर वहां आ धमका।और मारपीट शुरू कर दिया।इस दौरान आरोपियों द्वारा कि कुल्हाड़ी के वार से आनंद कुमार व टुनटुन ठाकुर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।फिर कट्टा के बट से दोनों के सिर पर हमला कर सिर फोड़ दिया।

वहीं रामोतार शर्मा के पैर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।जिसमें उसका पैर टूट गया।वहीं नामजद के साथ आए अज्ञात ने फायरिंग भी किया।जाते जाते मेरे पास से बीस हजार रूपया भी छीन लिया।वहीं सभी घायलों को बिहपुर सीएचसी से प्राथमिक ईलाज के बाद मायागंज रेफर किया गया।जहां आनंद उर्फ शीलो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर ईलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है।जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।वहीं मामले के दूसरे पक्ष की आेर से रकीम राईन ने भी केस दर्ज कराया है।

जिसमें पचास हजार रूपया की रंगदारी मांगने,गोली फायर करने व लाठी व तलवार से हमला कर कई लोगों को घायल कर देने का आरोप लगाया है।प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले में दोनो पक्षों की आेर से केस दर्ज कराया गया है।मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment