सिवान, वैशाली, नवगछिया, किलकारी, दरभंगा, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, बेगूसराय बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मे।। Inquilabindia

नवगछिया ने पटना को 35-26 से पराजित किया

नवगछिया। महंथ युगल नारायण उमावि शम्भुआर मधुबनी में खेली जा रही 28वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में सिवान, वैशाली, नवगछिया, किलकारी, दरभंगा, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, बेगूसराय ने जीत का क्रम जारी रखते हुए अपने-अपने पूल से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग के महत्वपूर्ण मैच में नवगछिया की ओर से अंकित शर्मा, मुकुल,पुष्कर, सिवान की ओर से आशीष ओझा, सुमित, राहुल कुशवाहा, वैशाली की ओर से आयुष सिंह, दीपक, आकाश, दरभंगा की ओर से अभिषेक, आदित्य, ऋषि, गोपालगंज की ओर सेओम शंकर यादव, हर्षित, पवन, पूर्वी चम्पारण की ओर से जिया, सूरज, मुस्कान, बेगूसराय की ओर से राहुल, शशांक, छोटू ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में वैशाली, दरभंगा, बेगूसराय की टीम मैच जीतकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाये। चैंपियनशिप के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत मुख्य अतिथि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज नयन, विशिष्ट अतिथि पूर्व अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल मधुबनी डॉ.चंद्रकांत सिंह, सम्मानित अतिथि निदेशक माधुरी हेल्थ केयर मधुबनी सुरजीत कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, वैशाली जिला सचिव रवि रंजन कुमार, बेगूसराय जिला सचिव विकास कुमार, सिवान जिला संघ के सचिव विशाल कुमार सिंह, निर्णायक देवानंद कुमार, विनोद कुमार धोनी, राहुल कुमार, नेहा रानी, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। आशय की जानकारी ज्ञानदेव कुमार दी।

Leave a Comment