बिहपुर प्रखंड के अरसंडी गाँव से गुरुवार की देर रात बिहपुर थाना प्रशासन के द्वारा तीन युवक को स्मेक मामले में पूछताछ के लिए लाया गया । सवेरे फिर दो युवक को छोड़ दिया गया। सूत्र बताते हैं की प्रशासन के हाथ कुछ स्मेक भी लग गई थी। पूरे प्रखंड यह चर्चा का विषय बना रहा।इसके बावत जब बिहपुर थाना प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने स्मेक की घटना की पुष्टी नही करते हुए कहा की एक व्यक्ति पर पूर्व के मामले दर्ज है जिसके लिए थाना लाया गया था । एक नोटिस के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा ।