नवगछिया। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित सोनबर्षा गांव के समाजसेवी उत्तम कुमार ने क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों से खेल दिवस के अवसर पर मुलाकात किया और उनसे मिलकर सुख-दुख की जानकारी प्राप्त किए। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के लत्तीपुर रेलवे मैदान मैं खिलाड़ियों की सुविधा को लेकर अपने निजी कोष लाइट की व्यवस्था किया और उन्होंने कहां की खिलाड़ियों की सुविधाओं के जो भी जरूरतमंद समान होगा उसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगे।
वही सोनबर्षा गांव में उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि समाजिक सरो कारों में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें और खेल के सारी सुविधाओं की व्यवस्था हम सुनिश्चित करेंगे ।।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए कहा कि खेल जगत में नाम रोशन करने का प्रयास करते रहे। अंत में उन्होंने भारत के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद्र को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न जल्द से जल्द दिया जाए की मांग की है। मौके पर कल्याण झा विभूति चौधरी निलेश चौधरी बबलू मोदी सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।